Varanasi News: विवाहिता ने पुलिसकर्मी पति के खिलाफ दर्ज कराया केस, दहेज प्रताड़ना का लगाया आरोप
जौनपुर के सिकरारा ब्लॉक में तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी विवाहिता ने पुलिसकर्मी पति पर दहेज उत्पीड़न और अपमानित करने के आरोप में रविवार को कोतवाली स्थित महिला थाने में केस दर्ज कराया। अंबेडकर नगर निवासी पुलिसकर्मी पुष्कर पटेल कोतवाली थाना में तैनात है। फूलपुर थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी सविता देवी ने महिला पुलिस को बताया कि वह वर्तमान में जौनपुर के सिकरारा ब्लॉक में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। अंबेडकर नगर के टांडा ममरेजपुर स्थित लालापुर निवासी पुष्कर पटेल से फेसबुक पर पांच साल पहले मुलाकात हुई। कमिश्नरेट के कोतवाली थाने में तैनात पुष्कर पटेल ने वर्ष 2023 में प्रेम होने की बात कहते हुए मुलाकात की। इसके कुछ माह बाद ही अनुसूचित जाति का हवाला देते हुए शादी से मुकर गया। महिला थाना प्रभारी निरीक्षक सुमित्रा देवी ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 17:17 IST
Varanasi News: विवाहिता ने पुलिसकर्मी पति के खिलाफ दर्ज कराया केस, दहेज प्रताड़ना का लगाया आरोप #CityStates #Varanasi #Jaunpur #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #VaranasiNewsInHindi #SubahSamachar