Barmer News: 24 घंटे निर्जला व्रत ओर मंदिरों में जागरण करके सुहागिनों ने की पूजा, मांगा अखंड सौभाग्य की वरदात
बाड़मेर में श्रीमाली समाज की सुहागिन महिलाओं ने गुरुवार को हरतालिका तीज का निर्जला व्रत रखकर अखंड सौभाग्य की कामना की। रातभर महिलाओं ने जागरण करते हुए श्रीमाली समाज के मंदिरों में सामूहिक रूप से मंत्रोच्चारण के साथ भगवान शिव का जल और दूध से अभिषेक किया। इसके बाद बुधवार सुबह व्रत उद्यापन किया। इस व्रत को लेकर श्रीमाली समाज की महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। शहर के विभिन्न मंदिरों में रातभर चहल-पहल रही। सुहागिनों ने बताया कि अखंड सौभाग्य और पति की लंबी उम्र के लिए यह व्रत विशेष रूप से नवविवाहित महिलाओं द्वारा रखा जाता है। इस व्रत के दौरान 24 घंटे निर्जल रहकर रात्रि में जागरण करते हुए भगवान शिव की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है और पूरी रात शिवलिंग पर जल व दूध से अभिषेक किया जाता है। इसके बाद सुबह व्रत का उद्यापन किया जाता है। ये भी पढ़ें:अब कफ सिरप खरीदने पर देना होगा फोन नंबर – ICMR रिपोर्ट में बड़ा खुलासा श्रीमाली समाज अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि अखंड सौभाग्य व पति के सुख-स्वास्थ्य के लिए समाज की नवविवाहित सुहागिनों द्वारा हरतालिका तीज पर स्टेशन रोड स्थित श्रीमाली समाज भवन एवं रातानाडा स्थित शिवधाम के नारायणेश्वर महादेव मंदिर में सामूहिक व्रत उद्यापन किया गया। इस अवसर पर नवविवाहित स्त्रियों ने निर्जल व्रत रखकर रात्रि में भगवान शिव-पार्वती की विधि-विधान से पूजा की, कथा का श्रवण किया और चार बार आरती की। यह कार्यक्रम आचार्य सुरेंद्र कुमार शर्मा एवं पंडित प्रकाश दवे के सानिध्य में संपन्न हुआ। आयोजन में समाज की नवविवाहित सुहागिनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। ये भी पढ़ें:आवारा कुत्तों के लिए सरकार की नई डॉग पॉलिसी, 6 महीने से छोटे पिल्लों की नसबंदी पर रोक
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 10:52 IST
Barmer News: 24 घंटे निर्जला व्रत ओर मंदिरों में जागरण करके सुहागिनों ने की पूजा, मांगा अखंड सौभाग्य की वरदात #CityStates #Barmer #Rajasthan #BarmerNews #RajsthanNews #SubahSamachar