सामूहिक हत्याकांड मेरठ: 10 वर्ष बाद फिर हुबहू वारदात, क्षेत्र-गली-घटनाक्रम वही, बस बदले तो किरदार; कातिल करीबी
मेरठ में 10 साल बाद सुहेल गार्डन में फिर से सामूहिक हत्याकांड हुआ है। गली भी वही है, घटनाक्रम भी वैसा ही हुआ, बस किरदार बदल गए। कातिलों ने बिल्कुल वारदात का दोहराव किया है। पहले दंपती और फिर बच्चों की हत्या शातिर दिमाग से कातिल मोईन और उसके परिवार की हत्या करके आसानी से भाग गए। अंदेशा है कि कातिलों ने खाने में परिवार को नशीला पदार्थ खिलाया और फिर मौत की नींद सुला दिया। अंदेशा है कि बदमाशों ने पहले मोईन, फिर पत्नी और बच्चों को मार डाला।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2025, 09:11 IST
सामूहिक हत्याकांड मेरठ: 10 वर्ष बाद फिर हुबहू वारदात, क्षेत्र-गली-घटनाक्रम वही, बस बदले तो किरदार; कातिल करीबी #CityStates #Meerut #FiveMurdersInMeerut #LatestUpdate #UttarPradeshNews #CityNews #UpCrimeNews #MeerutPolice #FiveMurdersInLisadiGate #UpNews #SubahSamachar