Delhi Mayor Election: महापौर और उपमहापौर के लिए मतदान आज, तीन रंग के मत पत्र व मतपेटियों की व्यवस्था
दिल्ली की मिनी सरकार को शुक्रवार नया बॉस मिल जाएगा। एकीकृत नगर निगम की पहली बैठक में नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाने के बाद महापौर, उपमहापौर और स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव होगा। पूर्ण बहुमत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी ने पार्षद शैली ओबेरॉय को मेयर प्रत्याशी बनाया हैजबकि भाजपा की ओर से रेखा गुप्ता मैदान में हैं। वहीं, उपमहापौर पद के चुनाव में आप ने आले मोहम्मद इकबाल और भाजपा ने कमल बागड़ी कोउम्मीदवार बनाया है। सियासी अंकगणित आप के पक्ष में है। इसके हिसाब से उसकी दावेदारी पक्की मानी जा रही है। दूसरी तरफ सदन से चुने जानेे वाले स्थायी समिति के छह सदस्यों के चुनाव में भी आप व भाजपा आमने-सामने है। एमसीडी के महापौर, उपमहापौर व स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव में अलग-अलग रंग के बजाय एक साथ मतदान होगा, मगर मतों की गणना अलग-अलग समय पर होगी। निगम सचिवालय ने समय की बचत के लिए सभी पदों के लिए एक साथ मतदान कराने के लिए निर्णय लिया है। उसने मतों की पहचान के लिए सभी पदों के लिए अलग-अलग रंग के मत पत्र छपवाए है। इसके अलावा मत पत्रों के रंग वाली मतपेटी रखी है। यानी जिस रंग का मत पत्र होगा पार्षदों को उसे उसी रंग की मतपेटी में डालना होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2023, 22:05 IST
Delhi Mayor Election: महापौर और उपमहापौर के लिए मतदान आज, तीन रंग के मत पत्र व मतपेटियों की व्यवस्था #CityStates #DelhiNcr #DelhiMcd #Mcd #McdMayorElection #SubahSamachar