Amritsar News: लाडोवाल टोल प्लाजा गोलीकांड में तीन दोस्त बटाला से गिरफ्तार

लुधियाना। लाडोवाल टोल प्लाजा पर वीआईपी लाइन से गुजरने को लेकर हुई मारपीट और गोलियों के फायरिंग मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को बटाला से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमित पाल सिंह, सतनाम सिंह और आदित्य कुमार के रूप में हुई है। बताया गया कि सतनाम सिंह ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चलाई थी। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर हथियार की बरामदगी और घटना में शामिल अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।डीसीपी सिटी रुपिंदर पाल सिंह ने बताया कि आरोपी बटाला से पटियाला किसी शादी समारोह में गए थे। वापसी के दौरान लाडोवाल टोल प्लाजा पर वीआईपी लाइन से गुजरने को लेकर कर्मचारियों के साथ कहासुनी हुई। कहासुनी के दौरान मारपीट भी हुई और इसी बीच सतनाम सिंह ने अपने पास रखी रिवाल्वर से गोलियां चला दीं। घटना के बाद तीनों आरोपियों ने गाड़ी घुमा कर फरार हो गए और दूसरे रास्ते से बटाला लौट आए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ी का नंबर पता लगाया और आरोपी बटाला में पकड़ में आए। आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 16:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amritsar News: लाडोवाल टोल प्लाजा गोलीकांड में तीन दोस्त बटाला से गिरफ्तार #ThreeFriendsArrestedFromBatalaInConnectionWithTheLadowalTollPlazaShootout #SubahSamachar