UP: चित्तू पांडेय के नाम से बनेगा मेडिकल कॉलेज..., इस जिले को मिली 4.05 एकड़ जमीन; वित्तमंत्री ने भेजा पत्र

Medical College in Ballia: बलिया में मेडिकल काॅलेज की स्थापना के लिए भूमि का निःशुल्क हस्तांतरण किए जाने के संबंध में वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने पत्र जारी किया है। मेडिकल कॉलेज का नाम जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और शेर-ए बलिया चित्तू पांडेय के नाम पर होगा। इससे जिले के लोगों में खुशी है। मेडिकल काॅलेज की स्थापना के लिए जिला कारागार की 14.05 एकड़ भूमि चिकित्सा शिक्षा विभाग को निःशुल्क हस्तांरित की गई है। मेडिकल काॅलेज में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व चित्तू पांडेय की प्रतिमा स्थापित करते हुए मेडिकल काॅलेज का नामकरण उनके नाम पर किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 10, 2025, 21:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: चित्तू पांडेय के नाम से बनेगा मेडिकल कॉलेज..., इस जिले को मिली 4.05 एकड़ जमीन; वित्तमंत्री ने भेजा पत्र #CityStates #Ballia #Varanasi #ChittuPandey #MedicalCollegeInBallia #SureshKhannaMantri #SubahSamachar