कपसाड़ कांड: रूबी बालिग या नाबालिग...कॉलेज की प्रधानाचार्य ने कही ये बात, पारस के परिवार के दावे से उलझी पुलिस
मेरठ के सरधना थाना इलाके के कपसाड़ गांव में हत्या और अपहरण कांड की जांच जारी है। जांच के केंद्र में आरोपी पारस और अपहृत लड़की रूबी की उम्र को लेकर उठे विवाद हैं। दोनों के परिवार वाले अपने-अपने पक्ष को नाबालिग साबित करने में जुटे हैं जिससे पुलिस की जांच उलझ गई है। पुलिस अब हर पहलू से सबूत जुटा रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती पारस और रूबी की सही उम्र का पता लगाना है। पारस के अधिवक्ता संजीव उर्फ संजू राणा ने हाईस्कूल की मार्कशीट पेश कर उसे नाबालिग बताया है। वहीं रूबी के परिवार का दावा है कि वह 17 साल की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2026, 10:08 IST
कपसाड़ कांड: रूबी बालिग या नाबालिग...कॉलेज की प्रधानाचार्य ने कही ये बात, पारस के परिवार के दावे से उलझी पुलिस #CityStates #Meerut #MeerutMurder #MeerutKidnapping #SubahSamachar
