Meerut: किठाैर में छुछाई गांव के पास दिखा तेंदुए जैसा जानवर, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र के गांव छुछाई के पास रविवार रात तेंदुआ जैसा जानवर और उसके शावक दिखने से क्षेत्र में डर व्याप्त हो गया। तेंदुए जैसा जानवर व उसके शावकों का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। दावा किया गया है कि तेंदुए ने एक राहगीर को झपट्टा भी मारा है। रविववार को तेंदुआ जैसे जानवर का वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में चर्चाएं शुरू हो गईं। लोगों का कहना था कि तेंदुआ वन क्षेत्र से आबादी में पहुंच गया है और तेंदुए के साथ उसके शावक भी हैं। वायरल वीडियो ललियाना-छुछाई मार्ग पर नहर पुल के आसपास का बताया जा रहा है। लोगो का कहना है कि इससे पहले भी कई बार क्षेत्र में तेंदुए देखे गए हैं। खादर क्षेत्र होने के कारण तेंदुए जंगल में रहते हैं। वनकर्मी तेंदुए व वीडियो की पड़ताल में जुटे हैं। हालांकि थाना पुलिस ने ऐसी घटना की जानकारी से इनकार किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2024, 12:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut: किठाैर में छुछाई गांव के पास दिखा तेंदुए जैसा जानवर, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल #CityStates #Meerut #मेरठमेंतेंदुआ #तेंदुएकाहमला #यूपीन्यूज #शावक #तेंदुएकाशावक #यूपीमेंतेदुआ #LeopardInMeerut #LeopardAttack #UpNews #Cub #SubahSamachar