UP: इन्वेस्टर समिट में मंत्री गोपाल नंदी बोले- पहले होते थे ब्लास्ट, आज दुनिया समझती है भारत की ताकत

इंवेस्टर समिट में उद्योग मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि 2014 से पहले के भारत को देखो। हर जगह ब्लास्ट होते थे, लेकिन जब मोदी आए तो बच्चों से लेकर हरेक की जुबां पर मोदी का नाम छा गया। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत की तरफ आशा से देखती है। पूरी दुनिया आज भारत की ताकत को समझती है। दुश्मन पहले सेना के जवानों के सिर काटकर ले जाते थे, 56 इंच के सीने वाले प्रधानमंत्री के बनने के बाद अब हमारे जवान, घर में घुसकर मारते हैं। मंत्री गोपाल नंदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब से योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है, तभी से प्रदेश में अपराधी या तो भाग गए या फिर ऊपर पहुंच गए। जिस तरह से प्रदेश में गुंडे-माफिया खत्म हुए, उसी का नतीजा है कि आज प्रदेश में इतना निवेश हो रहा है। हमने 21 देशों का दौरा किया, लोग बेहद उत्साहित हैं। बाहर से हमें सात लाख 12 हजार करोड़ के प्रस्ताव मिले हैं। आज उत्तर प्रदेश सर्वोत्तम प्रदेश बना है। यह भी पढ़ें:मेरठ कार्तिक मर्डर केस:थप्पड़ के बदले में ऐसी वारदात, कांप उठा कलेजा, जानिए कत्ल के पीछे की पूरी कहानी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 15:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: इन्वेस्टर समिट में मंत्री गोपाल नंदी बोले- पहले होते थे ब्लास्ट, आज दुनिया समझती है भारत की ताकत #CityStates #Meerut #MinisterNandGopalNandi #UttarPradeshNews #RahulGandhi #MeerutNews #SubahSamachar