Meerut News Live:कोहरे और शीतलहर से बढ़ी ठिठुरन, पांच डिग्री पहुंचा पारा, मेरठ में सीसीटीवी में कैद हुआ तेंदुआ
आगरा एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में लावड़ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुधीर सिंह, लिपिक असलम और एक अन्य अनुज ठाकुर की मौत। कोहरे व शीतलहर से लोगों की हालत खराब हो गई है। सोमवार को जिले का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री तक पहुंच गया है। कोहरे के कारण हाईवे पर वाहनों की रफ्तार थम गई। हाईवे पर वाहन रेंगते हुए नजर आए। नगर के मुख्य मार्गों और बाजारों में भी लोग कम दिखे। नगर में जगह-जगह अलाव जलाए गए। सोमवार को जिले का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तो अधिकतम 16 डिग्री रिकार्ड किया गया। सर्दी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है। सर्दी से लोगों का बुरा हाल है। कोहरा और ठंडी हवा चलने से लोग दिनभर कांपते रहे। लोगों ने सर्दी में घरों से निकलने से परहेज किया। लोग जरूरी काम के लिए ही घरों से बाहर निकले। सर्दी बढ़ने के कारण नगर के बाजार भी देरी से खुले। बाजारों में लोगों की आवाजाही भी काफी कम रही। नगर के कोर्ट रोड, गांधी बाजार, बड़ा बाजार और शौकत मार्केट में सुबह के समय इक्का-दुक्का लोग ही दिखाई दिए। दिन चढ़ने पर बाजारों में लोगों की भीड़ बढ़नी शुरू हुई, मगर शाम होते ही गायब हो गई। दोपहर में लगभग दो बजे थोड़ी देर के लिए हल्की धूप खिली, मगर जल्दी ही गायब हो गई। शाम होते-होत ठंड का सितम बढ़ना शुरू हुआ और लोग फिर से घरों में कैद होने के लिए मजबूर हो गए। सुबह दिल्ली-सहारनपुर और मेरठ-बागपत हाईवे पर वाहनों की दिन में भी लाइट जली रही। हाईवे पर वाहन रेंगते हुए नजर आए। सर्दी से बचाव के लिए नगर के कोर्ट रोड, सिसाना रोड, होलिका चौक, पांडव रोड, पुराना कस्बा और तहसील में अलाव जलाए गए। बाजारों में दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर अलाव जलाते हुए मिले। स्कूल में जलवाया अलाव सर्दी से बचाव के लिए सोमवार को गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों के लिए अलाव जलवाया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य अमित चौहान ने बताया कि सर्दी अधिक बढ़ने पर स्कूल पहुंचे छात्रों को कक्षा में भेजने से पहले अलाव की व्यवस्था कराई गई। कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूलों की सात जनवरी तक छुट्टी बागपत। कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रशासन ने कक्षा एक से 12वीं तक के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में सात जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है। निर्देशों का पालन न करने पर स्कूल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक रवींद्र सिंह ने बताया कि कड़ाके की सर्दी को देखते हुए डीएम राजकमल के निर्देश पर 12वीं तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित दिया गया है। जिन विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा की तैयारी चल रही है, ऐसे विद्यालय मंगलवार को बुधवार को खुले रहेंगे, जबकि 29 दिसंबर से इन विद्यालयों में भी अवकाश रहेगा। उन्होंने बताया कि आदेशों का पालन न करने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2022, 08:56 IST
Meerut News Live:कोहरे और शीतलहर से बढ़ी ठिठुरन, पांच डिग्री पहुंचा पारा, मेरठ में सीसीटीवी में कैद हुआ तेंदुआ #CityStates #Meerut #MeerutNews #CityNees #Uttar-pradeshNews #SubahSamachar