Rajasthan Education News: राजस्थान में 31 अक्टूबर को सभी सरकारी स्कूलों में होगी मेगा पैरेंट-टीचर मीटिंग
राजस्थान शिक्षा विभाग की ओर से छात्रों की शैक्षणिक प्रगति और स्कूलों में पेरेंट्स-टीचर संवाद को मजबूत करने के उद्देश्य से 31 अक्टूबर को पूरे राज्य के सरकारी स्कूलों में मेगा पैरेंट-टीचर मीटिंग (मेगा पीटीएम) आयोजित की जाएगी। इस मौके पर स्कूलों में श्रीकृष्ण भोग का आयोजन भी किया जाएगा ताकि आम लोगों को स्कूल से जोड़ने की पहल को और बल मिल सके। मेगा पीटीएम का आयोजन सुबह 10 बजे से एक साथ सभी स्कूलों में शुरू होगा। यह पहल प्रखर राजस्थान अभियान 2.0 का हिस्सा है, जिसके तहत शिक्षा में जन सहभागिता बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मुख्य उद्देश्य आयोजन का मुख्य उद्देश्य है किस्टूडेंट्स की पढ़ाई, उपस्थिति और व्यवहार से संबंधित जानकारी पेरेंट्स के साथ साझा की जाएगी। इसके साथ हीपेरेंट्स की भागीदारी से शिक्षण गुणवत्ता में सुधार लाने का प्रयास किया जाएगा। जिससे प्राइवेट स्कूल्स की तरह सरकारी स्कूलों में भी एक कल्चर डवलप हो सके। श्रीकृष्ण भोग का आयोजन मिड-डे मील के तहत मेगा पीटीएम के दिन श्रीकृष्ण भोग परोसा जाएगा। किसी स्टूडेंट का जन्मदिन, अभिभावक की विवाह वर्षगांठ या किसी अन्य खुशी के अवसर पर अभिभावक स्वयं श्रीकृष्ण भोग का आयोजन कर सकते हैं। इसका उद्देश्य नए अभिभावकों को स्कूल से जोड़ना और नामांकन बढ़ाना है। यह भी पढें-Rajasthan:बहन के लापता होने से परेशान नाबालिग चढ़ी हाईटेंशन बिजली टॉवर पर, बोली- किरोड़ी लाल मीणा को बुलाओ स्टूडेंट्स की उपलब्धियों की प्रदर्शनी इस अवसर पर स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाद-विवाद, निबंध लेखन, चित्रकला और पोस्टर-स्लोगन प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। साथ ही स्टूडेंट्स की उपलब्धियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। टीचर्स पेरेंट्स को छात्रों के लर्निंग आउटकम, परीक्षा परिणाम और आगामी शिक्षण योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे। राष्ट्रीय एकता दिवस पर विशेष कार्यक्रम चूंकि 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस भी है, इसलिए मेगा पीटीएम के दौरान सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई जाएगी। इसके अलावा, राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सौहार्द पर आधारित लघु फिल्मों का प्रदर्शन भी किया जाएगा, ताकि छात्रों में एकता और विविधता के मूल्यों को मजबूत किया जा सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 07:12 IST
Rajasthan Education News: राजस्थान में 31 अक्टूबर को सभी सरकारी स्कूलों में होगी मेगा पैरेंट-टीचर मीटिंग #CityStates #Jaipur #Rajasthan #RajasthanEducationDepartment #MegaPtm2025 #ParentTeacherMeetingRajasthan #ShriKrishnaBhog #PrakharRajasthanAbhiyan2.0 #GovernmentSchoolsRajasthan #NationalUnityDay #SchoolEnrollment #StudentProgress #EducationNewsRajasthan #SubahSamachar
