Varanasi News: जाति प्रमाणपत्र के लिए तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

बेल्थरारोड। गोंड जाति को अनुसूचित जनजाति का प्रमाणपत्र जारी करने को लेकर शुक्रवार को अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा की ओर से धरना-प्रदर्शन कर तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया। इसके पूर्व, हुए आंदोलन के बाद तहसीलदार की ओर से 30 दिसंबर को महासभा के नेताओं से वार्ता कर प्रभावी कार्यवाही का आश्वासन दिया था।तहसीलदार के आश्वासन के अनुसार, शुक्रवार को तहसील पहुंचे गोंड समाज के लोगों ने तहसीलदार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। तहसीलदार ओमप्रकाश पांडेय ने अब प्रकरण को लेकर तीन जनवरी को राजस्व कर्मियों के साथ महासभा के नेताओं से वार्ता की तिथि तय की है। महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष गुलाबचंद गोंड ने आरोप लगाया कि शासनादेश के अनुसार गोंड समाज के लोगों को तहसील प्रशासन की ओर से जाति प्रमाणपत्र जारी नहीं कर उन्हें उनके हक से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले के अन्य तहसीलों में गोंड को जाति प्रमाणपत्र जारी किया जा रहा है, लेकिन बेल्थरारोड तहसील प्रशासन की ओर से प्रमाणपत्र जारी नहीं किए जाने से गोंड समाज के लोग सरकारी सुविधाओं से वंचित हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि मांगें पूर्ण होने तक आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर अरविंद गोंडवाना, बृजेश गोंड, मनोज शाह, रमेश गोंड, चंद्रशील आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 23:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Ballia news



Varanasi News: जाति प्रमाणपत्र के लिए तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन #BalliaNews #SubahSamachar