Chamba News: बालिकाओं को दिया आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनने का संदेश
चंबा। महिला एवं बाल विकास विभाग चंबा की ओर से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंबा में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य विपिन शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर सीडीपीओ मैहला राजेश राय भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि आज की बेटियां किसी से कम नहीं हैं और हर क्षेत्र में आगे हैं। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का उद्देश्य बेटियों को आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी बनाना और उन्हें अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि अपराजिता मैं अभियान चंबा प्रशासन की एक पहल है, जो बालिकाओं को समान अवसर प्रदान करने के लिए लगातार कार्य कर रहा है। शिविर में मिशन समन्वयक मनोहर नाथ ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के साथ-साथ विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं के अधिकारों के साथ-साथ घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को सखी वन स्टॉप सेंटर में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शिविर में जागोरी परियोजना समन्वयक उमा कुमारी ने मासिक धर्म के प्रति समाज में फैली कुरीतियों पर व्यापक जानकारी प्रदान की तथा मासिक धर्म के दौरान प्रयोग में लाए जाने वाले सेनेटरी पैड के निष्पादन और इस दौरान किस तरह का संतुलित आहार लें पर विस्तृत जानकारी दी। आईटीआई के प्राचार्य विपिन ठाकुर ने महिला एवं बाल विकास विभाग का इस शिविर के आभार जताया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 25, 2025, 23:32 IST
Chamba News: बालिकाओं को दिया आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनने का संदेश #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
