Kangra News: मिलाप बने सद्गुरु कबीर धाम सेवा समिति के प्रधान
पालमपुर (कांगड़ा)। सद्गुरु कबीर धाम सेवा समिति की आम सभा की बैठक भेडू महादेव मरहूं में हुई। बैठक में समिति ने फैसला लिया कि सद्गुरु कबीर आश्रम को भंगकर वर्तमान रजिस्टर्ड समिति सद्गुरु कबीर धाम सेवा समिति को अस्तित्व में लाया जाए। बैठक की अध्यक्षता समिति के संरक्षक सद्गुरु सत्य स्वरूप साहिब ने की। बैठक में सर्वसम्मति से मिलाप कौशल को समिति का निर्विरोध प्रधान चुना गया, जबकि मनमोहन सिंह को उपप्रधान, उधम सिंह को सचिव और सुरजीत सिंह को कोषाध्यक्ष बनाया गया। चुनाव प्रक्रिया में विजय सिंह, विशाल सिंह, विक्रम सिंह, रवि कुमार, सीताराम, बनवारी पुरोहित, सरोज देवी, प्रवीण कुमार, सुक्खू दास, हरनाम सिंह, ज्ञान सिंह सहित अन्य दूरदराज़ से आए सदस्य शामिल हुए और अपने मत प्रदान किए। सभी ने नव-निर्वाचित प्रधान मिलाप कौशल का स्वागत करते हुए कहा कि समिति की ओर से समाज एवं मानवता की सेवा के लिए योजनाबद्ध कार्य किए जाएंगे और भविष्य में विकास की विशेष उम्मीदें नवगठित समिति से जुड़ी हैं। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 20:08 IST
Kangra News: मिलाप बने सद्गुरु कबीर धाम सेवा समिति के प्रधान #MilaapBecameTheHeadOfSadguruKabirDhamServiceCommittee #SubahSamachar