Karnal: नाबालिग बेटे ने सोते हुए पिता पर कुल्हाड़ी से किया वार, उतारा मौत के घाट, बोला- पिता करता था रोक-टोक

ऊंचा समाना गांव में पशु बाड़े में सो रहे राज मिस्त्री सोनू की निर्मम हत्या करने वाला आरोपी मृतक का नाबालिग बेटा ही निकाला। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी बेटे ने अपने पिता की हत्या केवल इसलिए की क्योंकि उसका पिता उसे पैसे नहीं देता था और रोक-टोक ज्यादा करता था। इसी वजह से आरोपी नाबालिग अपने पिता से रंजिश रखने लगा था। हैरान करने वाली बात ये रही कि रात को पशु बाड़े में सोते हुए पिता की हत्या करने के बाद आरोपी नाबालिग घर वापस आकर चुपचाप सो गया। इसके बाद सुबह उठकर सबसे पहले पशु बाड़े में गया और अपने पिता की खून से लथपथ लाश को देखकर जोर से चिल्लाया। उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग एकजुट हो गए और मौके पर पुलिस को बुलाया गया। आरोपी ने पशु बाड़े में सोते हुए पिता सोनू के सिर पर हथौड़ा मारा। सोनू पलटा तो उसके मुंह पर एक के बाद एक कई वार कर दिए। आरोपी अपने पिता पर तब तक प्रहार करता गया जब तक उसकी जान नहीं निकलगई। जानकारी के मुताबिक नाबालिग ने पुलिस को गुमराह करने के लिए करीब छह माह पहले गांव चौरा के युवकों पर हत्या का शक जाहिर कर दिया जिनकी उसके पिता से दुश्मनी थी। पुलिस ने वारदात के बाद से हर पहलू पर जांच पड़ताल की। सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिनमें आरोपी नाबालिग ही आते-जाते दिखाई दिया। इसके बाद पूछताछ में नाबालिग का पूरा खेल खुल गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 14, 2025, 20:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karnal: नाबालिग बेटे ने सोते हुए पिता पर कुल्हाड़ी से किया वार, उतारा मौत के घाट, बोला- पिता करता था रोक-टोक #CityStates #Karnal #Haryana #Crime #Sonu #SubahSamachar