Panipat News: श्रमिक से बदमाशों ने लूटा मोबाइल व पर्स
पानीपत। भैंसवाल गांव के पास फैक्ट्री जा रहे श्रमिक को रोककर चार बदमाशों ने उसकी पिटाई की। बदमाशों ने श्रमिक से मोबाइल व उसका पर्स छीन लिया। पर्स में चार हजार रुपये थे। श्रमिक ने इस वारदात की शिकायत सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार के मामले में अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है। अब पुलिस बरसत रोड पर भैंसवाल गांव के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर बदमाशों की पहचान का प्रयास कर रही है। बराना गांव के पास किराए पर रह रहे गोविंद कुमार ने बताया कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के गांव खनापुर का रहने वाला है। वह बरसत रोड पर भैंसवाल गांव के पास स्थित एमएस फैक्ट्री में काम करता है। वह वीरवार रात नौ बजे अपने कमरे से फैक्ट्री में नाइड ड्यूटी पर जा रहा था। भैंसवाल गांव से थोड़ा पहले उसको चार युवकों ने पकड़ लिया। उसकी पिटाई की गई। उससे मोबाइल व पर्स छीन लिया। उसके पर्स में चार हजार रुपये थे। इसके अलावा उसके कागजात थे। उसकी पुलिस से मांग है कि जल्द आरोपियों को पकड़कर कार्रवाई की जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 21, 2024, 02:40 IST
Panipat News: श्रमिक से बदमाशों ने लूटा मोबाइल व पर्स #MiscreantsLootedMobileAndPurseFromTheWorker #SubahSamachar