करनाल से कैसे भागा पटियाला का विधायक?: सुबह पहुंची पुलिस, पठानमाजरा को हिरासत में लिया, फिर क्या हुआ?
पंजाब के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा मंगलवार को डबरी गांव में अपने साढू हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचएसजीपीसी) के सदस्य एवं पूर्व सरपंच गुरनाम सिंह लाडी के घर से पंजाब पुलिस की आंखों के सामने से निकल गए। सुबह साढ़े चार बजे लाडी के घर पर पहुंचकर पंजाब पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था। पंजाब पुलिस की गांव डबरी में गोली चलाने और पथराव के आरोप पर सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मंगलवार को पूरा दिन सीआईए समेत अलग-अलग टीमों ने जांच की लेकिन फायरिंग का कोई साक्ष्य नहीं मिला। लाडी के परिवार ने बताया कि पंजाब की सन्नौर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा उनके साढू लगते हैं। ऐसे में उनका यहां आना-जाना लगा रहता है। सोमवार की रात को वह आए थे। रात को रुके। सुबह साढ़े चार बजे पंजाब पुलिस ने उनके घर पर दबिश दी। आरोप है कि पुलिस ने गेट नहीं खटखटाया। गेट और दीवार फांदकर पुलिसकर्मी अंदर आए। इसके बाद उन्होंने विधायक से मुलाकात भी की। करीब 2 घंटे रही पंजाब पुलिस की टीम ने वहां खाना भी खाया। बातचीत के बाद विधायक और पंजाब पुलिस की टीम अपने-अपने वाहनों से रवाना हो गए। परिवार ने फायरिंग और पथराव के घटनाक्रम को झूठा बताया। उन्होंने पुलिस से जांच की मांग की है। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि विधायक पुलिस को चकमा देते हुए पिछले दरवाजे से निकले थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 21:52 IST
करनाल से कैसे भागा पटियाला का विधायक?: सुबह पहुंची पुलिस, पठानमाजरा को हिरासत में लिया, फिर क्या हुआ? #CityStates #Karnal #Haryana #PatialaMlaInKarnal #MlaHarmeetSinghNews #SubahSamachar