मुरादाबाद पुलिस के शिकंजे में शातिर: असम से खरीदे सब्सिडी के ट्रैक्टर, यूपी में फर्जी कागजात बना बेच डाले
असम में सब्सिडी पर किसानों को मिलने वाले ट्रैक्टरों को खरीदकर फर्जी दस्तावेज बनाकर उन्हें यूपी के अलग-अलग जिलों में बेचने वाला गिरोह पाकबड़ा में पकड़ा गया है। गिरोह का सरगना आशीष मल्होत्रा, उसके साथी मो. रिजवान और मो. जुनैद दो कंटेनरों में तीन-तीन ट्रैक्टर लादकर यूपी के सहारनपुर ले जा रहे थे। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूला है कि इससे पहले भी यह लोग असम से ट्रैक्टर लाकर बेच चुके हैं। इस गिरोह के अन्य सदस्यों और अब तक कहां-कहां ट्रैक्टर बेचे गए हैं। पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है।एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि गिरोह का सरगना आशीष मल्होत्रा सहारनपुर के सदर बाजार थानाक्षेत्र के गोविंद नगर निवासी है। वह सहारनपुर में ट्रैक्टर रिपेयरिंग का गैराज चलाता है जबकि इसके साथी मुरादाबाद जिले के मैनाठेर क्षेत्र के रसूलपुर निवासी मो. रिजवान और संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के मंसूरपुर गांव का रहने वाला मो. जुनैद कंटेनर चालक हैं। पाकबड़ा थाने की पुलिस ने बुधवार की सुबह दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर ढाबे पर खड़े दो कंटेनर चेक किए जिसमें तीन-तीन ट्रैक्टर लदे हुए थे। पुलिस ने मौके से आशीष मल्होत्रा, चालक मो. रिजवान और मो. जुनैद को पकड़कर पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि सभी ट्रैक्टर असम के गुवाहाटी में किसानों से सब्सिडी पर खरीदे थे। असम में किसानों को 70 प्रतिशत सब्सिडी पर ट्रैक्टर मिलते हैं। आशीष मल्होत्रा असम के कुछ लोगों के जरिए इन ट्रैक्टरों को एक-एक लाख में खरीदता है और सहारनपुर समेत यूपी के अलग-अलग जिलों में दो से तीन लाख रुपये तक बेच देता है। इस गिरोह में आशीष के साथ अन्य लोग भी शामिल हैं। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपी ट्रैक्टरों के फर्जी दस्तावेज बनवाकर किसानों को बेच देते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 21, 2025, 15:37 IST
मुरादाबाद पुलिस के शिकंजे में शातिर: असम से खरीदे सब्सिडी के ट्रैक्टर, यूपी में फर्जी कागजात बना बेच डाले #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #MoradabadTractorScam #AssamSubsidyFraud #MoradabadPolice #TractorBlackMarket #FakeDocumentsCase #SaharanpurGarage #UpTractorRacket #MoradabadCrimeNews #SubahSamachar