Jhajjar: झज्जर पहुंचा डोडा में बलिदान मोहित का पार्थिव शव, गिजाडौध में सैन्य सम्मान से होगा अंतिम संस्कार

डोडा में वाहन खाई में गिरने से बलिदानी हुए गुजादोध निवासी मोहित का शव झज्जर शहर पहुंच गया। जैसे ही शव पहुंचा तो पूरा एरिया भारत माता की जय, मोहित अमर रहे के नारों से गूंज उठा। हर किसी की आंख नम थी। काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। शव को सेना की गाड़ी में लाया गया। यहां से शव को गांव लें जाया जा रहा हैं। करीब पांच साल पहले ही सेना में सिपाही के पद पर मोहित भर्ती हुए थे और करीब एक साल पहले ही शादी हुई थी। नवंबर में शादी की सालगिरह पर मोहित गांव में आए थे। करीब 15 दिन की छुट्टी बिताने के बाद बलिदान मोहित डयूटी पर लौट गए थे। मोहित की पत्नी अंजलि डेढ़ माह की गर्भवती हैं। मोहित के पिता किसान हैं और गांव में ही खेतीबाड़ी करते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2026, 09:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhajjar: झज्जर पहुंचा डोडा में बलिदान मोहित का पार्थिव शव, गिजाडौध में सैन्य सम्मान से होगा अंतिम संस्कार #CityStates #Jhajjar/bahadurgarh #MartyrMohit #DodaAccident #VillageGijadodh #SubahSamachar