Agra News: हरि की पौड़ी पर मां गंगा की पैरावनी की
सोरोंजी। हरि की पौड़ी पर मां गंगा की श्रद्धालुओं ने आरती उतारी और पैरावनी करके भोग अर्पित किए। हरि की पौड़ी पर श्रद्धालुओं ने साड़ियाें को जोड़कर इस पार से उस पार तक श्रृंखला बनाते हुए मां गंगा की पैरावनी की। मां गंगा पूजा अर्चना कर वितरण किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु घाट पर मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 18:44 IST
Agra News: हरि की पौड़ी पर मां गंगा की पैरावनी की #MotherGangaWasWorshippedAtHariKiPauri #SubahSamachar
