UP: युवक ने ईंट से कूचकर की मां की निर्मम हत्या, रातभर मां की लाश के साथ रहा कातिल बेटा; इसलिए मारा

संतकबीर नगर के धनघटा थाना इलाके के परशहर पूर्वी गांव में बुधवार की शाम नशे में धुत एक बेटे ने लकड़ी और ईंट से कूचकर अपनी मां की हत्या कर दी। घटना के बाद भी वह घर में ही रहा और सुबह होते ही मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई। जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम 7 बजे गांव के निवासी प्रेमचंद निषाद का पुत्र टीमल निषाद (29) शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा। वहां पर उसने अपनी मां कबूतरा देवी (55) से 50 रुपये मांगने लगा। मां ने रुपये देने से इन्कार कर दिया तो आरोपी ने घर में रखा लकड़ी का गुटका उठाकर उसके सिर पर मार दिया। जब वह गिर गई तो उसने ईंट से उसके सिर को कुचल दिया। इससे कबूतरा देवी की मौके पर ही मौत हो गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 15:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: युवक ने ईंट से कूचकर की मां की निर्मम हत्या, रातभर मां की लाश के साथ रहा कातिल बेटा; इसलिए मारा #CityStates #Gorakhpur #SantKabirNagar #SantKabirNagarMurder #SubahSamachar