Budaun News: कुंवरगांव इलाके के मोटर मैकेनिक की दिल्ली में मौत, हत्या का आरोप
दिल्ली की मुंडका कॉलोनी में काम करता था मोटर मैकेनिककुंवरगांव (बदायूं)। थाना क्षेत्र के ग्राम बाबट निवासी मोटर मैकेनिक इश्तियाक अली की दिल्ली की मुंडका कॉलोनी में मौत हो गई। उसके परिवार वालों ने कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। परिवार वालों ने शव लाकर गांव में दफन कर दिया।ग्राम बाबट निवासी इश्तियाक अली दिल्ली की मुंडका कॉलोनी में मोटर मैकेनिक का काम करता था। उसके भाई मुश्ताक अली के मुताबिक, पांच जनवरी को फैक्टरी के बाहर इश्तियाक बेहोश पड़ा मिला था। नागलोई थाना पुलिस ने साथ में काम करने वाले परवेज की मदद से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। सात दिन तक उसका इलाज चलता रहा। बृहस्पतिवार को उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। शाम को उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया। फिर परिवार वालों ने शव को गांव लाकर दफन कर दिया। भाई का आरोप है कि उसके साथ काम करने वाले तीन लोगों ने शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर दिया था। इससे उसकी हालत बिगड़ गई थी। बाद में उसकी मौत हो गई। परिवार वालों ने दिल्ली के नागलोई थाने में तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार वर्धन ने बताया कि यह घटना दिल्ली की है। इस संबंध में अभी कोई तहरीर नहीं आई है। संभवत: परिवार वालों ने दिल्ली में शिकायत की होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 00:36 IST
Budaun News: कुंवरगांव इलाके के मोटर मैकेनिक की दिल्ली में मौत, हत्या का आरोप # #Crime #SubahSamachar