Ludhiana: लुधियाना में चलते ट्रक में लगी आग, केबिन में बैठा ड्राइवर जिंदा जला; एलिवेटेड फ्लाईओवर के ऊपर हादसा
लुधियाना में फिरोजपुर एलिवेटेड फ्लाईओवर के ऊपर शुक्रवार रात करीब दस बजे एक चलते हुए ट्रक में आग लग गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की जलकर मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, संगरूर के नंबर (PB013BK8816) का ट्रक बस स्टैंड की तरफ से एलिवेटेड पुल के ऊपर होते हुए मुल्लांपुर दाखा की तरफ जा रहा था। जब ट्रक भाई वाला चौक के ऊपर पहुंचा तब जोरदार टक्कर के बाद उसने आग लग गई। दमकल विभाग के कर्मचारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी टीम को 10:22 बजे के करीब सूचना मिली कि पुल के ऊपर एक ट्रक को आग लगी है। जब उनकी टीम मौके पर पहुंची तो आग पूरी तरह फैल चुकी थी। उनकी टीम ने आग बुझाने का काम शुरू किया। इस आग को 11:10 बजे तक पूर्ण रूप से बुझा दिया गया था। आग बुझाने के बाद ही उन्हें पता चला कि केबिन के अंदर ड्राइवर बैठा था जिसकी जलने से माैत हो चुकी थी। मौके पर थाना डिवीजन नंबर पांच की पुलिस को भी बुलाया गया। ड्यूटी अफसर मेवा सिंह ने बताया कि फिलहाल व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 22, 2025, 13:13 IST
Ludhiana: लुधियाना में चलते ट्रक में लगी आग, केबिन में बैठा ड्राइवर जिंदा जला; एलिवेटेड फ्लाईओवर के ऊपर हादसा #CityStates #Ludhiana #LudhianaAccident #Fire #SubahSamachar
