Meerut News: सांसद अरुण गोविल ने मेधावियों को सम्मानित किया

माई सिटी रिपोर्टरमेरठ। सांसद अरुण गोविल ने रविवार को शास्त्रीनगर स्थित टैगोर पार्क में क्लब-60 की ओर से आयोजित शिक्षा सेतु की संस्कारशाला में 25 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि गोविल ने कहा कि बच्चों को केवल किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि अच्छा इंसान और आदर्श नागरिक बनाना ही असली शिक्षा है। उन्होंने बच्चों को जीवन में राम, रामायण और राम नाम की महत्ता समझाई।क्लब-60 के संस्थापक महेश रस्तोगी ने संस्था की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। यूपी बोर्ड हाईस्कूल के टॉपर व प्रतिभाशाली स्केच आर्टिस्ट अर्जुन आंबेडकर कॉलेज को बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर चुना गया। उन्हें सागर व रिचा सूद की ओर से लैपटॉप भेंट किया गया। इसके अलावा जरूरतमंद बच्चों को मुफ्त में पढ़ाने वाली तीन मेधावी छात्राओं को स्कॉलरशिप एवं आत्म विकास प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को स्टडी टेबल दी गई। जरूरतमंद बच्चों को शिक्षित करने के लिए योगदान देने पर गार्गी श्रीवास्तव, सचिन सविता व दीपक आभा को भी सम्मानित किया गया। अध्यक्षता हरिओम बिश्नोई ने की। संचालन हरिराम विश्नोई ने किया। इस अवसर पर कविता, भावना, साधना, कंचन रस्तोगी, पूनम शर्मा, शशि तोमर, हरेंद्र सिंह, राजू रसराज रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 18:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: सांसद अरुण गोविल ने मेधावियों को सम्मानित किया #MPArunGovilHonoredTheMeritoriousStudents. #SubahSamachar