नशा मुक्ति केंद्र में हत्या: हाथ-पैर और मुंह बांधा, कमरे में सोते रहे 12 लोग, देखें वीडियो और तस्वीरें
Faimeed Murder: अम्हेड़ा गांव स्थित सवेरा नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती फैमीद (42) की रविवार रात पीटकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने उसे चार दिन पहले ही नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। फैमद के हाथ-पैर और मुंह बांधते हुए सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। मृतक के भाई की ओर से गंगानगर थाने में नशा मुक्ति केंद्र संचालकों शिवलोक कॉलोनी निवासी सुनील और सैनी गांव के अरविंद समेत चार के खिलाफ हत्या की धारा में केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने दोनों संचालकों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य दो आरोपियों को तलाश किया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 08:44 IST
नशा मुक्ति केंद्र में हत्या: हाथ-पैर और मुंह बांधा, कमरे में सोते रहे 12 लोग, देखें वीडियो और तस्वीरें #CityStates #Meerut #UpNews #HindiNews #BreakingNews #Murder #Hatya #MurderInDe-addictionCenter #Hands #LegsAndMouthTied #SubahSamachar