मुस्लिम कारीगर बना रहे दशहरे के पुतले: सांप्रदायिक एकता और धार्मिक सौहार्द की मिसाल दे रहा हिमाचल का नाहन शहर
इस देश की गंगा जुमनी संस्कृति और धार्मिक सौहार्द की उम्दा मिसाल पेश करते हुए रियासतकालीन नाहन शहर के चौगान मैदान में मनाए जाने वाले हिंदुओं के दशहरा उत्सव में एक मुस्लिम परिवार, साल-दर-साल खुशियों के रंग भरने का कार्य कर रहा है। यह बेशक उनके लिए धंधा है, लेकिन यह परिवार रावण, कुंभकर्ण व मेघनाथ के पुतले बनाते हुए इस बात का भी ख्याल रखता है कि दशहरा के खास दिन हिंदू लोग रावण के पुतले को देखकर वैसा ही महसूस करें जैसा कि उन्होंने उसके बारे में सुना और पढ़ा है। दशहरे के दिन जब हिंदू लोग बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में इन पुतलों को जलाते हैं तो उनको भी बहुत खुशी होती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 15:45 IST
मुस्लिम कारीगर बना रहे दशहरे के पुतले: सांप्रदायिक एकता और धार्मिक सौहार्द की मिसाल दे रहा हिमाचल का नाहन शहर #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Sirmour #SirmourNews #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #BrotherhoodExample #SubahSamachar