Bihar: धार्मिक स्थल के गेट निर्माण के दौरान असामाजिक तत्वों का हमला, मजदूरों के साथ लाठी-डंडों से की मारपीट

मुजफ्फरपुर जिले में स्थित प्रसिद्ध मां छिन्नमस्तिका मंदिर एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। गेट निर्माण के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा मजदूरों पर हमला कर मारपीट की गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गेट निर्माण के समय कई लोगों ने किया हमला घटना कांटी थाना क्षेत्र की है, जहां एनएच-28 के किनारे स्थित सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर के पूर्वी हिस्से में गेट का निर्माण कार्य चल रहा था। उसी दौरान काफी संख्या में कुछ असामाजिक तत्व वहां पहुंचे और मजदूरों पर लाठी-डंडे, पत्थर व ईंट से हमला शुरू कर दिया। मजदूरों को पीटते हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है, जिसके बाद मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया। यह भी पढ़ें-Bihar News:ग्रामीणों की पत्थरबाजी से दो महिला समेत तीन पुलिसकर्मी घायल; दो Fir के बाद 26 आरोपियों को भेजा जेल भूमाफियाओं पर कब्जा करने का आरोप इस पूरे प्रकरण पर मंदिर के संस्थापक आनंद प्रियदर्शी ने बताया कि कुछ स्थानीय लोग लगातार मंदिर की जमीन पर कब्जा जमाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग मंदिर प्रबंधन को धमकी दे रहे हैं कि जमीन छोड़ दो। आज जब मंदिर गेट का निर्माण कार्य चल रहा था, तभी इन लोगों ने हमला कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ भूमाफिया मंदिर की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं और इसी वजह से बार-बार विवाद खड़ा कर रहे हैं। गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा मंदिर की पूर्वी दिशा की चारदीवारी तोड़ी गई थी, ताकि वहां अंडरपास बनाया जा सके। इसके बाद से ही मंदिर की जमीन को लेकर विवाद गहराता गया और अब यह मामला हिंसक रूप ले चुका है। यह भी पढ़ें-Bihar News :पति से नहीं था अच्छा रिश्ता, मायके जाने के रास्ते में हो गई बड़ी घटना; हादसा-हत्या में फंसी पुलिस एसएसपी ने दिया जांच का आदेश इस घटना को लेकर मुजफ्फरपुर के एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच कांटी थानाध्यक्ष को सौंपी गई है। जांच के बाद दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों और मंदिर प्रबंधन में भय का माहौल है। प्रबंधन की ओर से प्रशासन से मंदिर की सुरक्षा सुनिश्चित करने और निर्माण कार्य में बाधा डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 17, 2025, 16:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar: धार्मिक स्थल के गेट निर्माण के दौरान असामाजिक तत्वों का हमला, मजदूरों के साथ लाठी-डंडों से की मारपीट #CityStates #Crime #Bihar #Muzaffarpur #BiharHindiNews #BiharNews #BiharNewsToday #MuzaffarpurHindiNews #AttackDuringConstructionOfTempleGate #Anti-socialElementsBeatUpLaborers #MaaChhinnamastikaTemple #AnandPriyadarshi #LandMafiaAttack #SubahSamachar