Bihar News: ठंड में राहत के साथ बढ़ा प्रदूषण, शहर की हवा दमघोंटू, AQI 450 के पार
ठंड से थोड़ी राहत मिलते ही मुजफ्फरपुर शहर की आबोहवा एक बार फिर दमघोंटू हो गई है। शहर में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है और इस वर्ष का अब तक का सबसे अधिक एक्यूआई दर्ज किया गया है। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ताजा आंकड़ों के अनुसार मुजफ्फरपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 466 तक पहुंच गया है, जिससे आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है। ठंड के मौसम के बीच प्रदूषण के बढ़ते स्तर ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि दिन में धूप निकलने से कुछ राहत जरूर मिल रही है, लेकिन प्रदूषण के कारण सांस संबंधी बीमारियों के बढ़ने की आशंका भी तेज हो गई है। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़े बेहद चौंकाने वाले हैं, जिनमें शहर की हवा को सबसे खराब श्रेणी में रखा गया है। बताया जा रहा है कि यह इस वर्ष का अब तक का सबसे बड़ा प्रदूषण रिकॉर्ड है। शहर के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई का स्तर बेहद खतरनाक दर्ज किया गया है। अतरदाह क्षेत्र में एक्यूआई 427, बुद्धा कॉलोनी में 459 और समाहरणालय क्षेत्र में 462 दर्ज किया गया है, जबकि शहर का औसत एक्यूआई 466 तक पहुंच गया है। पढ़ें-Bihar News:बदमाशों ने दिनदहाड़े ब्लेड मारकर थैला काटा, पीएनबी से निकले कर्मी के सैलरी के 1.40 लाख रुपये उड़ाए इन आंकड़ों के सामने आने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। प्रशासन की ओर से सभी क्षेत्रों में पानी का छिड़काव करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि प्रदूषण के स्तर को कुछ हद तक कम किया जा सके। मौसम की बात करें तो जिले में रात के समय तापमान कम होने के कारण ठंड का असर अधिक बना हुआ है, जबकि दिन में सुबह 10 बजे के बाद धूप निकलने से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिल रही है। हालांकि अब ठंड के साथ प्रदूषण के डबल अटैक की आशंका बढ़ गई है। वायु प्रदूषण को लेकर चिकित्सकों ने भी लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। चिकित्सक डॉ. गौरव वर्मा ने बताया कि ठंड और प्रदूषण का एक साथ असर गंभीर बीमारियों को जन्म दे सकता है। उन्होंने लोगों से धूल-मिट्टी से खुद और अपने परिवार को बचाने, मास्क का इस्तेमाल करने और सांस से जुड़ी किसी भी समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेने की सलाह दी। डॉ. वर्मा ने कहा कि बिना चिकित्सकीय सलाह के कोई भी दवा नहीं लें। रात और अहले सुबह के समय ठंड ज्यादा रहती है, ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। साथ ही चिकित्सक की सलाह के अनुसार ही अपनी दिनचर्या अपनाएं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 09:44 IST
Bihar News: ठंड में राहत के साथ बढ़ा प्रदूषण, शहर की हवा दमघोंटू, AQI 450 के पार #CityStates #Bihar #Muzaffarpur #BiharNews #MuzaffarpurNews #SubahSamachar
