Bihar: मुजफ्फरपुर में बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार सजकर तैयार, जुटने लगे भक्त; जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर

जिले के पताही मधुबनी चौसिमा स्थित राधा नगर में आज बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का आगमन होने जा रहा है। उनके दिव्य दरबार और हनुमंत कथा के आयोजन को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम स्थल पर विशाल पंडाल सजकर तैयार है और भक्तों का आना शुरू हो गया है। कथा मंच का निर्माण कार्य एक महीने से चल रहा था, जिसे अब अंतिम रूप दे दिया गया है। बाबा बागेश्वर की कथा संध्या में होनी है, जिसे लेकर पूरे उत्तर बिहार से भारी संख्या में श्रद्धालु जुट रहे हैं। आयोजन स्थल पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है और जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। विशाल पंडाल और सुरक्षा व्यवस्था बाबा बागेश्वर के प्रवचन के लिए 700 फीट लंबा और 200 फीट चौड़ा अत्याधुनिक, वॉटरप्रूफ पंडाल तैयार किया गया है। इसमें एक साथ 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था है। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचने के लिए 1000 से अधिक स्वयंसेवकों को विभिन्न जिम्मेदारियों में लगाया गया है। पंडाल और आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल, दंडाधिकारी और अग्निशमन यंत्र भी तैनात किए गए हैं। यातायात को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा विशेष योजना बनाई गई है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। पढ़ें;अज्ञात चोरों ने तीन फ्लैटों में दिया चोरी की वारदात को अंजाम, 30 लाख की संपत्ति पर किया हाथ साफ अधिकारी ले रहे हैं तैयारियों का जायजा जिला प्रशासन की ओर से लगातार कार्यक्रम स्थल की निगरानी की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, एसडीएम (पूर्वी) अमित कुमार सहित अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य किले जैसा बना दिया गया है ताकि श्रद्धालु शांतिपूर्वक कथा का श्रवण कर सकें। आज शाम को होगा प्रवचन बाबा धीरेन्द्र शास्त्री आज शाम श्री श्री 1008 विष्णु महायज्ञ के अंतर्गत आयोजित हनुमंत कथा का वाचन करेंगे। भक्तों में इस आयोजन को लेकर भारी उत्साह है और पूरे इलाके में धार्मिक माहौल बना हुआ है। आयोजन समिति और जिला प्रशासन मिलकर इस ऐतिहासिक धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 20, 2025, 14:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar: मुजफ्फरपुर में बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार सजकर तैयार, जुटने लगे भक्त; जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर #CityStates #Bihar #Muzaffarpur #BiharNews #MuzaffarpurNews #MuzaffarpurHindiNews #MuzaffarpurViralNews #MuzaffarpurLatestNews #SubahSamachar