Bihar News: मुजफ्फरपुर में बैंक अधिकारी की पत्नी की संदिग्ध मौत, खिड़की तोड़कर पुलिस ने निकाला शव; पति पर आरोप

मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गन्नीपुर स्थित एक फ्लैट में गुरुवार को सरकारी बैंक अधिकारी की पत्नी का शव फंदे से लटका हुआ मिला। कमरे का दरवाज़ा अंदर से बंद था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीछे की खिड़की तोड़कर शव को बाहर निकाला और आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की पहचान 30 वर्षीय पूजा कुमारी, पत्नी रवि सावर्ण (सरकारी बैंक मैनेजर, निवासी गंगिया गांव, थाना कटरा) के रूप में हुई है। घटना को लेकर मृतका के मायकेवालों ने पति और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतका के पिता ने कहा कि बेटी को लंबे समय से प्रताड़ित किया जा रहा था और इस बात की जानकारी उसने खुद फोन पर दी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि पूजा की पिटाई कर हत्या की गई है। शव पर कई चोट के निशान भी मिले हैं। पिता ने मांग की है कि पुलिस निष्पक्ष जांच कर दोषियों को गिरफ्तार करे। पढ़ें:महाराजगंज में ज्वेलर्स की दुकान पर फायरिंग, 20 लाख की रंगदारी की मांग; पुलिस पहुंची पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। काजी मोहम्मदपुर थाना के सब-इंस्पेक्टर ने बताया कि शव कमरे में फंदे से लटका मिला था और बाहर से दरवाज़ा बंद था। खिड़की तोड़कर शव को बाहर निकाला गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। साथ ही परिजनों के बयान और लिखित शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 11, 2025, 21:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: मुजफ्फरपुर में बैंक अधिकारी की पत्नी की संदिग्ध मौत, खिड़की तोड़कर पुलिस ने निकाला शव; पति पर आरोप #CityStates #Crime #Bihar #Muzaffarpur #MuzaffarpurNews #MuzaffarpurViralNews #MuzaffarpurLatestNews #MuzaffarpurCrimeNews #BiharNews #BiharHindiNews #SubahSamachar