EID 2025: मुजफ्फरपुर में दिखी ईद की रौनक, बड़ी ईदगाह में उमड़ा नमाजियों का सैलाब, अमन-चैन की मांगी दुआ
पूरे देश में ईद उल फितर का पर्व हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया जा रहा है। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में भी शहर से लेकर गांव तक ईद की धूम रही। मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह से ही मस्जिदों और ईदगाहों की ओर रवाना हुए और नमाज अदा की। शहर के पीएनटी चौक स्थित बड़ी ईदगाह में नमाज अदा करने के लिए हजारों की संख्या में लोग जुटे। चारों ओर ईद की रौनक देखने को मिली। बच्चों और बुजुर्गों में भी उत्साह बना रहा। ईद की नमाज के बाद लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को मुबारकबाद दी और अमन-चैन की दुआ मांगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 31, 2025, 09:23 IST
EID 2025: मुजफ्फरपुर में दिखी ईद की रौनक, बड़ी ईदगाह में उमड़ा नमाजियों का सैलाब, अमन-चैन की मांगी दुआ #CityStates #Festivals #Bihar #Muzaffarpur #BiharHindiNews #BiharNews #BiharNewsToday #MuzaffarpurHindiNews #Eid2025 #EidUlFitr2025 #MuzaffarpurEidNews #BadiEidgahNamaz #CompanyBaghJamaMasjid #BrahmapuraNooriMasjid #SubahSamachar