Bihar Election: जेडीयू ने पूर्व विधायक महेश्वर यादव और उनके पुत्र को निकाला, नीतीश की पार्टी ने की कार्रवाई

पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव और उनके पुत्र प्रभात किरण को पार्टी से बाहर कर दिया है। पार्टी के खिलाफ प्रचार प्रसार और संगठन के दायित्वों का पालन न करने के कारण यह कार्रवाई की गई है। जेडीयू नेताओं पर यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब गायघाट की एनडीए उम्मीदवार कोमल सिंह के खिलाफ प्रचार-प्रसार की शिकायत पार्टी तक पहुँची थी। जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक महेश्वर यादव और उनके पुत्र प्रभात किरण ने अपनी दावेदारी गायघाट से जताई थी, लेकिन पार्टी ने कोमल सिंह को उम्मीदवार घोषित किया। इससे नाराज होकर दोनों ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में हिस्सा लिया और लगातार पार्टी के खिलाफ प्रचार किया। पढे़ं:पूर्व मंत्री और विधायक समेत पांच जदयू से निलंबित; सीएम नीतीश कुमार की पार्टी की फिर बड़ी कार्रवाई पार्टी के अनुसार, इस कार्रवाई में कुल पांच नेताओं को पार्टी से निकाला गया है, जिनमें कई पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक शामिल हैं। गौरतलब है कि हाल ही में गायघाट में आयोजित जनसभा के दौरान महेश्वर यादव और उनके पुत्र प्रभात किरण के बीच विवाद भी हुआ था, जिसका वीडियो वायरल हो गया था। जेडीयू द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि संगठन और विचारधारा का पालन न करने वाले नेताओं के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाएगा, ताकि पार्टी की एकजुटता और अनुशासन बनाए रखा जा सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 17:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Election: जेडीयू ने पूर्व विधायक महेश्वर यादव और उनके पुत्र को निकाला, नीतीश की पार्टी ने की कार्रवाई #CityStates #Bihar #Muzaffarpur #BiharNews #MuzaffarpurNews #BiharElectionNews #BiharElectionDate2025 #BiharAssemblyElection #BiharAssemblyElection2025 #BiharVidhanSabhaChunav2025 #BiharVidhanSabhaElectionDate2025 #SubahSamachar