Bihar News: ईवीएम की फोटो-वीडियो वायरल करने पर दो युवकों के खिलाफ एफआईआर, साइबर टीम जांच में जुटी

मुजफ्फरपुर जिले में विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है। इस मामले में जिले की साइबर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए दो युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जानकारी के अनुसार, यह मामला सकरा और बरूराज विधानसभा क्षेत्रों से जुड़ा है। साइबर थाना मुजफ्फरपुर में दोनों मामलों को जोड़ते हुए ज्वाइंट एफआईआर दर्ज की गई है और जांच शुरू कर दी गई है। पहला मामला बरूराज विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 43 का है, जहां मतदान के दिन एक युवक ने वोट डालते समय ईवीएम की तस्वीर अपने मोबाइल फोन से ली और उसे तुरंत अपने फेसबुक अकाउंट पर अपलोड कर दिया। जांच के दौरान आरोपी की पहचान कमलेश लाल यादव के रूप में हुई है। वहीं, दूसरा मामला सकरा विधानसभा क्षेत्र का है। यहां सादिकपुर मुरौल गांव निवासी सदानंद यादव ने मतदान के दौरान बूथ पर ईवीएम का वीडियो बनाया और अगले दिन यानी 7 नवंबर को उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस घटना के बाद सकरा और मोतीपुर के अंचल अधिकारियों के बयान के आधार पर साइबर डीएसपी हिमांशु कुमार ने संयुक्त मामला दर्ज किया। साइबर डीएसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि ईवीएम की तस्वीर और वीडियो वायरल मामले से जुड़े लिंक को ट्रेस किया जा रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह सामग्री कहां-कहां और किन लोगों के माध्यम से शेयर हुई। उन्होंने कहा कि ईवीएम की फोटो या वीडियो बनाना और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करना निर्वाचन आचार संहिता का गंभीर उल्लंघन है। पुलिस ने तकनीकी जांच शुरू कर दी है और दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है। गौरतलब है कि इससे पहले 6 नवंबर को साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र में भी ईवीएम की तस्वीर वायरल करने के मामले में यदुवंशी अभिषेक नामक युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 06:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: ईवीएम की फोटो-वीडियो वायरल करने पर दो युवकों के खिलाफ एफआईआर, साइबर टीम जांच में जुटी #CityStates #Crime #Bihar #Muzaffarpur #BiharNews #MuzaffarpurNews #BiharAssemblyElection2025 #SubahSamachar