Bihar News: थाने पर चढ़े शराब माफिया ने जमकर किया रोड़ेबाजी, कई लोगों पर मामला दर्ज
बिहार मेंमुजफ्फरपुर जिले के जजुआर थाने पर शराब तस्करों और ग्रामीणों नेहमला बोल दिया। हमलेका वीडियो भी वायरल हुआ है। सैकड़ों की संख्या में जुटे हुए ग्रामीणों ने थाने के गेट पर पहुंच पत्थर फेंका और जमकर रोड़ेबाजी की। घटना गोली पर्व के दिन की बताई जा रही है। जहां रेड करने गई पुलिस की कार्रवाई सेनाराज शराब धंधेबाज और ग्रामीणों ने थाने पर पहुंचकर जमकरहंगामा किया। इस दौरानलाठी डंडे से लैस होकर शराबधंधेबाजों ने थाने पर पथराव कर दिया। घटना होली के दिन शुक्रवार की बताई जा रही है। जहां जजुआर थाना के द्वारा शराब धंधेबाजों के घर पर छापेमारी किया गया, जिससे नाराज होकरजजुआर पुलिस थाने पर हमला कर दिया गया है। यह भी पढ़ें:इस बार पांच दिनों तक बिहार दिवस महोत्सव, देश के यह दिग्गज कलाकार देंगे प्रस्तुति उसके बाद पुलिस वहां से भागी। तब तस्करों और उसके समर्थकों ने दो किमी पीछा कर थाने पर हमला कर दिया। पत्थरबाजी और रोड़ेबाजी करने के दौरानपुलिस ने थाने में मेन गेट को बंद कर दिया और थाने के मेन गेट को तोड़ने का कियाप्रयास किया गया। शराब के तस्करों ने अंदर घुसने का प्रयास किया। वहीं, इस घटना का किसी ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जो तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे थाने के कई टीम और वरीय अधिकारियों के द्वारा मामले की जांच किया जा रहा है। यह भी पढ़ें:मकई के खेत में मिला युवती का शव, चाकू से वार कर बेरहमी से की गई है हत्या मामले को लेकर के एसएसपी सुशील कुमार ने बताया है कि होली पर्व को लेकर शराबमाफिया के खिलाफ में अभियान चलाई जा रही थी। इसी दौरान शराब धंधेबाजलोग आक्रोशित हो गए और थाने पर सैकड़ों की संख्या में जुटकरहमला किया। मामले की गंभीरता को देख पुलिस की अन्य टीम मौके पर पहुंच कर कार्रवाई में जुटी हुई है। थाने में सभी प्रवेश करना चाहते हैं। गेट बंद होने से कोई अन्दर नहीं आ सका है। मामले में थानेदार हेमंत कुमार के बयान पर जजुआर के शराब तस्कर के खिलाफ में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामले में नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कीजा रहीहै।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 14:43 IST
Bihar News: थाने पर चढ़े शराब माफिया ने जमकर किया रोड़ेबाजी, कई लोगों पर मामला दर्ज #CityStates #Bihar #Muzaffarpur #BiharNews #LiquorMafia #MafiaAttackedPoliceStation #PeltedStones #MuzaffarpurNews #SubahSamachar