Bihar: विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी, बेरोजगार युवाओं ने किया सड़क जाम, कंपनी दफ्तर में लगा ताला

विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर बिहार, यूपी, बंगाल और ओडिशा के सैकड़ों बेरोजगार युवाओं से करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। “विदेश जाओ और लाखों कमाओ” के लालच में युवाओं से फर्जी कंपनी ने लाखों रुपये वसूले। मामला सामने आने के बाद अब यह ठगी का जाल कई राज्यों तक फैल चुका है। रविवार को दर्जनों ठगे गए युवाओं ने मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के ओल्ड बैरिया रोड स्थित कंपनी कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। युवाओं ने पहले कार्यालय में हंगामा किया, उसके बाद सड़क पर उतरकर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवाओं को समझाने-बुझाने में जुट गई। पढे़ं:आरसीपी की बेटी लता को जनसुराज ने दिया टिकट, सुप्रीम कोर्ट में लीगल एडवाइजर हैं PK की प्रत्याशी गौरतलब है कि ठगी करने वाली यह कंपनी “इम्पीरियल इंटरप्राइजेज” के नाम से संचालित थी, जो वेस्ट अफ्रीका में “स्काई ग्रिड” नामक कंपनी में नौकरी दिलाने का दावा करती थी। दो दिन पहले ही कई युवाओं ने कंपनी प्रबंधक के खिलाफ अहियापुर थाने में लिखित शिकायत दी थी। पुलिस ने इस मामले में एक युवती को पकड़ा था, लेकिन साक्ष्य के अभाव में उसे पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया गया। उड़ीसा से आए पीड़ित मोहम्मद दिलशाद ने बताया कि कंपनी ने अफ्रीकी देशों में नौकरी देने के नाम पर 70 हजार से एक लाख रुपये तक वसूले। भुगतान के बाद जब वे मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे तो पता चला कि वीजा ही फर्जी था। एयरपोर्ट से लौटने पर उन्होंने कंपनी कार्यालय पहुंचा तो वहां ताला लटका मिला और सभी प्रबंधक फरार थे। अहियापुर थाना के सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की शिकायत मिली है। युवाओं ने सड़क जाम कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 11:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar: विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी, बेरोजगार युवाओं ने किया सड़क जाम, कंपनी दफ्तर में लगा ताला #CityStates #Crime #Muzaffarpur #BiharNews #MuzaffarpurNews #SubahSamachar