Bihar News: सड़क हादसे में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की मौत; प्रशासनिक गाड़ी दुर्घटना के बाद भागी, नंबर मिला
मुजफ्फरपुर में एक सड़क हादसे में एक निजी दवाई कंपनी के मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की मौत हो गई। वह अपने बाइक से पूरी चंपारण जिले के मधुबन से डॉक्टरों की विजिट कर मुजफ्फरपुर स्थित अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन की टक्कर से उनका निधन हो गया। मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर क्षेत्र के पंखा टोली निवासी 36 वर्षीय अभिनंदन गुप्ता के रूप में की गई है। इस घटना से परिवार में शोक का माहौल है। मृतक के परिजनों ने सिवाई पट्टी थाने में वाहन मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है। मृतक के परिजन अमित कुमार गुप्ता ने घटना के बारे में बताया कि अभिनंदन गुप्ता मधुबन से अपने मेडिकल काम को निपटाकर मुजफ्फरपुर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान डोमा चौक, सिवाई पट्टी थाना क्षेत्र में यह सड़क दुर्घटना हुई। ग्रामीणों ने जानकारी दी कि उनकी बाइक गिरी हुई थी और वह सड़क पर पड़े थे। उनकी हालत नाजुक थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने देखा कि घटना के दौरान एक प्रशासनिक विभाग की गाड़ी वहां से गुजरी थी और उन्होंने उसकी संख्या नोट कर ली। इसके बाद परिजनों ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। सिवाई पट्टी थाने के पुलिस ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। वह बाइक से लौट रहे थे, और धक्के लगने के कारण उनकी मृत्यु हो गई। उनकी बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। परिजनों द्वारा आवेदन दिया गया है और मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। एमआर की सड़क हादसे में मौत- फोटो : credit एमआर की सड़क हादसे में मौत- फोटो : credit
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 11, 2025, 21:32 IST
Bihar News: सड़क हादसे में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की मौत; प्रशासनिक गाड़ी दुर्घटना के बाद भागी, नंबर मिला #CityStates #Bihar #Muzaffarpur #BiharNews #MuzaffarpurNews #SubahSamachar