Bihar News: बुजुर्ग की संदिग्ध मौत, बहू पर अवैध संबंध का विरोध करने पर जहर देकर हत्या करने का आरोप
मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र स्थित गोपालपुर गांव में एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान 60 वर्षीय प्रकाश पासवान के रूप में हुई है। जब उनका शव मिला, तब मुंह से झाग निकल रहा था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत जहर देने से हुई है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि बहू ने उन्हें खाने में जहर देकर मार डाला, क्योंकि वे उसके अवैध संबंधों का विरोध करते थे। वहीं, गांव में यह भी चर्चा है कि बुजुर्ग ने लोक लज्जा के कारण आत्महत्या कर ली। बहू के अवैध संबंधों का विरोध बना मौत की वजह मृतक के परिवारवालों के अनुसार, प्रकाश पासवान के बेटे संजय पासवान की शादी सोनी देवी से हुई थी। संजय फिलहाल असम के गुवाहाटी में काम करते थे, इसी दौरान उनकी पत्नी सोनी देवी का गांव के एक युवक से अवैध संबंध बन गया। जब इस बात की जानकारी प्रकाश पासवान को लगी तो उन्होंने इसका सख्त विरोध किया और घर में युवक के आने-जाने पर पाबंदी लगा दी। इसको लेकर ससुर-बहू के बीच लगातार विवाद होने लगा। परिजनों का आरोप है कि बहू सोनी देवी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर प्रकाश पासवान को रास्ते से हटाने की साजिश रची। इसी के तहत खाने में जहर मिलाकर उनकी हत्या कर दी गई। हत्या या आत्महत्या गांव में दो तरह की चर्चाएं घटना के बाद गांव में दो तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पहला, परिजनों का आरोप है कि प्रकाश पासवान की बहू ने उन्हें जहर देकर मार दिया। दूसरा, कुछ ग्रामीणों का कहना है कि बुजुर्ग ने समाज में बदनामी के डर से खुद जहर खा लिया। पुलिस जांच में जुटी, एफआईआर दर्ज घटना की जानकारी मिलते ही करजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन जहर देकर हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस ने मृतक की बेटी के बयान पर दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का पता चलेगा। फिलहाल, पुलिस हत्या और आत्महत्या, दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 24, 2025, 13:48 IST
Bihar News: बुजुर्ग की संदिग्ध मौत, बहू पर अवैध संबंध का विरोध करने पर जहर देकर हत्या करने का आरोप #CityStates #Bihar #Muzaffarpur #BiharHindiNews #BiharNews #BiharNewsToday #MuzaffarpurHindiNews #SuspiciousDeathOfAnElderlyPerson #Daughter-in-lawAccusedOfPoisoning #MurderInIllicitRelationship #KarjaPoliceStation #GopalpurVillage #SubahSamachar