Bihar News: मुजफ्फरपुर में धार्मिक झंडे को उतारे जाने से फैला तनाव, मौके पर पहुंची पुलिस; संभाला मोर्चा
मुजफ्फरपुरजिले के सकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत विशुनपुर बघनगरी पंचायत के भुट्टा चौक के पास सोमवार को अचानक तनाव की स्थिति बन गई। यहां लगे एक धार्मिक झंडे को अज्ञात लोगों ने हटा दिया था। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और मौके पर भीड़ जुट गई। स्थिति की गंभीरता देखते हुए पुलिस दल-बल के साथ पहुंची और मामले की जांच शुरू की। प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से स्थिति को काबू में लिया गया। पुलिस की मौजूदगी में पुनः उसी स्थान पर झंडा लगाया गया, जिसके बाद धीरे-धीरे हालात सामान्य हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि भुट्टा चौक के पास बने विशाल द्वार पर यह झंडा लंबे समय से लगा हुआ था, जिसे अज्ञात असामाजिक तत्वों ने उखाड़ दिया। इससे लोगों में नाराजगी फैल गई। पढे़ं:वैशाली में सड़क हादसा, तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत; परिजन बेसुध पूर्वी एसडीपीओ टू मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। शांति समिति की बैठक कराई गई है। जिन लोगों ने माहौल खराब करने का प्रयास किया है, उनकी पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। फिलहाल क्षेत्र में शांति है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल तैनात किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 15:16 IST
Bihar News: मुजफ्फरपुर में धार्मिक झंडे को उतारे जाने से फैला तनाव, मौके पर पहुंची पुलिस; संभाला मोर्चा #CityStates #Crime #Bihar #Muzaffarpur #MuzaffarpurNews #MuzaffarpurViralNews #MuzaffarpurLatestNews #MuzaffarpurHindiNews #BiharNews #BiharViralNews #SubahSamachar