Bihar Crime: घर से निकली बरात, उधर मौका पाकर घर में घुस गए चोर; ग्रामीणों की सतर्कता से टली वारदात

मुजफ्फरपुर जिले में आयोजित एक शादी समारोह के दौरान चोरों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चोरी की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों की सूझबूझ से वारदात टल गई। साहेबगंज थाना क्षेत्र के हिम्मत पट्टी गांव निवासी रंजीत साह की बेटी की शादी शहर के एक मैरिज हॉल में हो रही थी। इस जानकारी के बाद चोरों ने उनके बंद घर को निशाना बनाया। चोर घर के पीछे की खिड़की की ग्रिल तोड़कर अंदर घुसे ही थे कि गांव की एक महिला की उन पर नजर पड़ गई। महिला ने शोर मचाया तो कुछ ही ही मिनटों में पूरे गांव में खबर फैल गई और ग्रामीणों ने घर को चारों तरफ से घेर लिया। स्थिति भांपते ही चोर मौके से चकमा देकर फरार हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पढे़ं:रक्सौल क्षेत्र से दो साइबर ठग पकड़े गए, पुलिस कस्टडी का झांसा देकर उगाह रहे थे पैसे; जानें सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर की तलाशी ली, लेकिन भीतर कोई नहीं मिला। सभी सामान सुरक्षित पाया गया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि चोर चोरी की नीयत से घुसे थे, लेकिन ग्रामीणों की सतर्कता के कारण वारदात को अंजाम नहीं दे सके। साहेबगंज थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी की कोशिश की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच में किसी तरह की चोरी की घटना नहीं पाई गई है। ग्रामीणों की सतर्कता से बड़ी घटना टल गई। मामले की जांच जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 23:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Crime: घर से निकली बरात, उधर मौका पाकर घर में घुस गए चोर; ग्रामीणों की सतर्कता से टली वारदात #CityStates #Crime #Bihar #Muzaffarpur #BiharNews #MuzaffarpurNews #MuzaffarpurHindiNews #MuzaffarpurViralNews #MuzaffarpurLatestNews #BiharViralNews #SubahSamachar