Bihar: तिरहुत नहर का तटबंध असामाजिक तत्वों ने काटा, 25 फीट चौड़ी दरार से मानिकपुर गांव में घुसा पानी
मुजफ्फरपुर केकुढ़नी प्रखंड के छाजन हरिशंकर गांव में सोमवार सुबह तिरहुत नहर के तटबंध को असामाजिक तत्वों ने काट डाला। मानिकपुर शाखा के 27 आरडी के समीप बांध में लगभग 25 फीट चौड़ी दरार होने से नहर का पानी तेज बहाव के साथ मानिकपुर गांव में घुस गया। अचानक हुई इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पानी तेजी से गांव और खेतों में फैलने लगा। सूचना मिलते ही जल संसाधन विभाग के अधिकारी और कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। नहर का पानी रोकने और बहाव नियंत्रित करने के लिए अस्थायी मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया। विभाग ने तिरहुत नहर का प्रवाह रोकने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी, ताकि आसपास के खेत और गांव प्रभावित न हों। पढ़ें:सूर्योदय से पहले 3 बजे जेल का गेट खुला; 18 साल की उम्र में फांसी पर चढ़े सेनानी खुदीराम बोस को किया याद ग्रामीणों का आरोप है कि तटबंध में कई दिनों से रिसाव हो रहा था, लेकिन समय पर मरम्मत नहीं की गई। इस संबंध में विभाग को लगातार अवगत कराया गया, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। फिलहाल विभागीय टीम पानी के दबाव को कम करने के लिए रेत की बोरियां डाल रही है। प्रशासन ने तटबंध काटने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। विभाग का कहना है कि शाम तक मरम्मत पूरी कर ली जाएगी और इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। मामले की जांच की जा रही है और ग्रामीणों के आरोपों की भी जांच होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 11:16 IST
Bihar: तिरहुत नहर का तटबंध असामाजिक तत्वों ने काटा, 25 फीट चौड़ी दरार से मानिकपुर गांव में घुसा पानी #CityStates #Crime #Bihar #Muzaffarpur #MuzaffarpurNews #MuzaffarpurViralNewsMuzaffarpurCrimeNews #MuzaffarpurLatestNews #BiharNews #SubahSamachar