Bihar: मुजफ्फरपुर में घर की सफाई के दौरान महिला को सांप ने डसा, इलाज से पहले ही मौत; परिजनों में मचा कोहराम

मुजफ्फरपुर जिले में घर की सफाई के दौरान जहरीले सांप के डसने से एक महिला की मौत हो गई। यह घटना सिवाई पट्टी थाना क्षेत्र की है। मृतका की पहचान 45 वर्षीय मुनचुन देवी, पति देवेंद्र कुमार राम के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह मुनचुन देवी घर की सफाई कर रही थीं। इसी दौरान अचानक एक जहरीला सांप निकल आया और उन्हें डस लिया। परिजन तुरंत उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर निकले, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद सिवाई पट्टी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। पढे़ं:रोहतास में राजनाथ सिंह बोले- जाति-धर्म के आधार पर समाज में मतभेद पैदा कर रही है कांग्रेस इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका के तीन बच्चे हैं और परिवार मजदूरी कर जीवनयापन करता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 13:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar: मुजफ्फरपुर में घर की सफाई के दौरान महिला को सांप ने डसा, इलाज से पहले ही मौत; परिजनों में मचा कोहराम #CityStates #Bihar #Muzaffarpur #BiharNews #MuzaffarpurNews #MuzaffarpurHindiNews #MuzaffarpurLatestNews #BiharLatestNews #BiharHindiNews #SubahSamachar