Bihar News: आपसी विवाद में चाकूबाजी हुई घटना, 21 वर्षीय युवक की हुई मौत, आरोपी फरार; पिता गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोल्हुआ पैगंबरपुर पंचायत के गांधी नगर रोड नंबर-5 में बुधवार की देर रात चाकूबाजी की घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान लालू राम का पुत्र रोहित कुमार (21 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, श्रावणी मेला देखने को लेकर पूर्व से चल रहे विवाद में मोहल्ले के ही युवक ने रोहित पर पीछे से चाकू से हमला कर दिया। वारदात के बाद गंभीर रूप से घायल रोहित को आनन-फानन में बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजन रो-रोकर बदहवास हालत में हैं। विवाद की पृष्ठभूमि स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक रोहित और आरोपी पहले से घनिष्ठ मित्र थे। 27 जुलाई को दोनों युवक अपने साथियों के साथ रामदयालु स्थित कांवड़िया पथ पर श्रावणी मेला देखने गए थे। इसी बात को लेकर आरोपी के पिता नाराज हो गए थे। इसके बाद 28 जुलाई की रात दोनों परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। उस मामले में आरोपी पक्ष ने रोहित के परिवार के खिलाफ अहियापुर थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई थी। तब से दोनों परिवारों में लगातार तनाव बना हुआ था। इसी कड़ी में बुधवार की रात रोहित अपने साथी के साथ घर लौट रहा था। तभी आरोपी ने पीछे से आकर उसकी पीठ पर दो बार चाकू से वार कर दिया और मौके से फरार हो गया। पढ़ें:छात्रों कारजिस्ट्रेशन नहीं कराने पर हेडमास्टर को बनायाबंधक, जमकर मामला; जानें पूरा मामला पुलिस की कार्रवाई अहियापुर थाना प्रभारी रोहन कुमार ने बताया कि आपसी विवाद में चाकूबाजी हुई, जिसमें घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पीड़ित परिवार की ओर से लिखित शिकायत दर्ज कर ली गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के पिता को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य परिवारजन फरार हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 21, 2025, 15:17 IST
Bihar News: आपसी विवाद में चाकूबाजी हुई घटना, 21 वर्षीय युवक की हुई मौत, आरोपी फरार; पिता गिरफ्तार #CityStates #Crime #Bihar #Muzaffarpur #MuzaffarpurNews #MuzaffarpurViralNews #MuzaffarpurLatestNews #MuzaffarpurHindiNews #MuzaffarpurCrimeNews #BiharNews #SubahSamachar