Bihar News: मासूम की तलाश में दर-दर भटक रहे थे परिजन, यहां ईंट भट्ठे में मिला शव; दुर्गंध आने पर चला पता

मुज़फ्फरपुर जिले के रामपुर हरि थाना क्षेत्र में कई दिनों से लापता एक 12 वर्षीय बच्चे का शव संदिग्ध परिस्थितियों में एक पुराने ईंट भट्ठे से बरामद होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। मृतक की पहचान मझौलिया गांव निवासी विजय प्रसाद के पुत्र आदित्य कुमार (12) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार आदित्य पिछले कई दिनों से लापता था और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। बुधवार शाम पुराने ईंट भट्ठे से दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने वहां जाकर देखा तो बच्चे का शव पड़ा मिला। इसके बाद इसकी सूचना रामपुर हरि थाना पुलिस को दी गई। एफएसएल टीम ने जांच की शुरू सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की गहन जांच शुरू कर दी। वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए एफएसएल टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। आक्रोश और भय का माहौल स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे के गायब होने की जानकारी लगातार गांव में चर्चा का विषय थी, लेकिन शव बरामद होने के बाद लोगों में आक्रोश और भय का माहौल व्याप्त हो गया है। ये भी पढ़ें-Bihar : 'पापा-माई को कष्ट नहीं होना चाहिए', चिट्ठी लिखी फिर जान दी; दो नंबर से UPSC एग्जाम में पिछड़ा था अंकित बयान: सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही थानाध्यक्ष ने बताया कि बच्चे के लापता होने को लेकर पुलिस के पास कोई पूर्व सूचना नहीं थी। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 27, 2025, 20:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: मासूम की तलाश में दर-दर भटक रहे थे परिजन, यहां ईंट भट्ठे में मिला शव; दुर्गंध आने पर चला पता #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #Crime #Police #SubahSamachar