Bihar News: गैस सिलेंडर भरवाने को दिए रुपये भी क्रिकेट सट्टेबाजी में हार गया युवक, कर ली खुदकुशी; अब मां बेहाल
मुजफ्फरपुर में क्रिकेट सट्टेबाजी की लत ने एक युवक की जान ले ली। जिले के माड़ीपुर रामराजी रोड निवासी रंजन कुमार ने क्रिकेट सट्टे में बड़ी रकम हारने के बाद अपने कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। जब उसकी मां बाजार से लौटी तो बेटे को फांसी के फंदे पर झूलता देख दहाड़ मारकर रो पड़ी। बदहवासी में उन्होंने चाकू से फंदा काटकर बेटे को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। दो साल से सट्टेबाजी की लत में था युवक परिजनों के अनुसार, रंजन शहर के एक मेडिकल स्टोर में स्टाफ के रूप में काम करता था। करीब दो साल पहले उसकी दोस्ती कुछ ऐसे लड़कों से हो गई, जिन्होंने उसे क्रिकेट सट्टे की लत लगा दी। इसके बाद वह अपने पैसे आईपीएल और अन्य क्रिकेट टूर्नामेंट में लगाने लगा। परिजनों ने बताया कि हाल ही में हुए चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में भी उसने सट्टा लगाया था। इतना ही नहीं इसके लिए उसने अपनी मां से 1000 रुपये भी उधार लिए थे, जो गैस सिलेंडर भरवाने के लिए दिए गए थे। लेकिन रंजन ने वह रकम भी सट्टे में लगा दी और जब वह हार गया तो तनाव में आकर आत्महत्या कर ली। पुलिस जांच में जुटी घटना की सूचना मिलने के बाद काजी मोहम्मदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। अपर थाना प्रभारी साकेत कुमार ने बताया कि एफएसएल टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि रंजन किन लोगों के संपर्क में था और किससे वह सट्टा खेलता था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 24, 2025, 21:29 IST
Bihar News: गैस सिलेंडर भरवाने को दिए रुपये भी क्रिकेट सट्टेबाजी में हार गया युवक, कर ली खुदकुशी; अब मां बेहाल #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #BiharHindiNews #BiharNews #BiharNewsToday #MuzaffarpurHindiNews #BiharSuicideCase #CricketBetting #YouthCommitsSuicide #MadipurRamrajiRoad #SuicideAfterLosingInBetting #SubahSamachar