Bihar Election: मतगणना केंद्र के स्ट्रॉन्ग रूम का कैमरा बंद होने के दावे पर हंगामा, प्रशासन ने बताया अफवाह
मुजफ्फरपुर में विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। दावा किया गया है कि मतगणना केंद्र के स्ट्रॉन्ग रूम का कैमरा बंद कर दिया गया, जिसके बाद इसकी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। यह दावा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया गया, जिसके बाद मामला तेजी से चर्चा में आ गया। हालांकि, इस पूरे दावे का खंडन मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन और राज्य निर्वाचन विभाग दोनों ने किया है। प्रशासन ने अपने आधिकारिक पोस्ट में साफ कहा कि कैमरा एक सेकंड के लिए भी बंद नहीं किया गया है और सोशल मीडिया पर जो पोस्ट वायरल हो रही है, वह पूरी तरह गलत और भ्रामक है। दरअसल, मुजफ्फरपुर विधानसभा चुनाव के मतगणना केंद्र पर जिला प्रशासन लगातार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का दावा करता आ रहा है, चाहे वह सीसीटीवी निगरानी हो या पुलिस सुरक्षा। इसी बीच, राजद ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें दावा किया गया कि मुजफ्फरपुर के स्ट्रॉन्ग रूम का सीसीटीवी कैमरा बंद है। राजद ने यह भी आरोप लगाया कि बिहार के कई अन्य जिलों से भी इसी तरह की शिकायतें सामने आ रही हैं। राजद ने सवाल उठाया, “चुनाव आयोग का ध्यान आखिर किधर है क्या यह सब जानबूझकर करवाया जा रहा है” पार्टी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह देश की सुरक्षा छोड़कर बिहार चुनाव के मतगणना केंद्रों में धांधली करवाने पर ध्यान दे रहे हैं। राजद के गंभीर आरोपों के बाद, मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने सीसीटीवी का लाइव वीडियो जारी करते हुए इस दावे को झूठा और अफवाह बताया। प्रशासन ने कहा कि स्ट्रॉन्ग रूम पूरी तरह सुरक्षित है और किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई है। यह खबर भी पढ़ें-Bihar Election 2025 : चुनाव आयोग ने तय किए मतगणना केंद्र, जानिए आपके क्षेत्र में कहां होगी मतों की गिनती फिलहाल, यह मामला मतगणना से पहले सुरक्षा व्यवस्था और पारदर्शिता पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन केवल सफाई तक सीमित रहता है या इस मामले में कानूनी कार्रवाई भी करता है। चुनाव के दौरान अफवाह फैलाने को लेकर राज्यभर में कई एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं, और मुजफ्फरपुर का यह मामला एक बार फिर चुनाव सुरक्षा की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा कर रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 06:50 IST
Bihar Election: मतगणना केंद्र के स्ट्रॉन्ग रूम का कैमरा बंद होने के दावे पर हंगामा, प्रशासन ने बताया अफवाह #CityStates #Election #Muzaffarpur #Bihar #BiharAssemblyElection2025 #SubahSamachar
