Ayodhya News: मानव शृंखला बना सड़क सुरक्षा का दिया संदेश

अयोध्या। सड़क सुरक्षा माह में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सोमवार को मानव शृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया गया। परिवहन विभाग, अयोध्या के तत्वावधान में जीआईसी में आयोजित समारोह में पांच हजार से ज्यादा स्कूली बच्चों ने भारत के नक्शे, सड़क सुरक्षा के नारे समेत अन्य आकृति बनाकर लोगों का मन मोह लिया। समारोह के मुख्य अतिथि मंडलायुक्त, विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी रहे। जीआईसी के मैदान पर सोमवार सुबह 11 बजे परिवहन विभाग के नेतृत्व में करीब पांच हजार स्कूली बच्चों ने मानव शृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा की शपथ ली। बच्चों द्वारा मानव शृंखला के माध्यम से बनाया गया भारत का नक्शा व सड़क सुरक्षा का स्लोगन आकर्षण का केंद्र रहा। इस दौरान सड़क सुरक्षा से जुड़े विभाग परिवहन, शिक्षा, पुलिस, पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों व कर्मचारियों, विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा संदेश दिया गया कि जन-जन यदि हाथ से हाथ मिलाकर यातायात नियमों का पालन करेंगे और दूसरों को भी जागरूक करेंगे तो दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सकती है।समारोह के शुभारंभ में सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाते हुए मंडलायुक्त गौरव दयाल ने कहा कि हर एक व्यक्ति को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। अपने संपर्क में आने वाले लोगों को इन नियमों के पालन के लिए प्रेरित करना चाहिए। अयोध्या परिक्षेत्र के डीआईजी अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हर नागरिक यातायात नियमों का पालन करे। दुर्घटना के पहले घंटे गोल्डन ऑवर में घायलों को यदि उपचार मिल जाए तो उनकी जान बचाई जा सकती है। इसलिए सड़क हादसे में घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाने का प्रयास करें।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि दुर्घटना में घायलों की मदद करने से कभी भी न हिचकिचाएं। यदि सड़क पर कोई घायल व्यक्ति मिलता है तो उसे पहले अस्पताल पहुंचाएं। यदि आप एक भी जीवन बचा सकेंगे तो समाज में आपका बहुत बड़ा योगदान होगा। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को मानव शृंखला में योगदान देने के लिए प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया। समारोह में अपर जिलाधिकारी (नगर) सलिल पटेल, एसपी सिटी मधुबन सिंह, डीआईओएस राजेंद्र कुमार पांडेय, बीएसए संतोष कुमार राय, क्षेत्रीय परिवहन निगम विमल राजन, डॉ. बसंत कुमार, सीओ यातायात प्रमोद यादव, यातायात निरीक्षक अभिमन्यु शुक्ला समेत आर्यकन्या इंटर कॉलेज, जीआईसी, जीजीआईसी, कनौसा कॉन्वेन्ट, बच्चूलाल इंटर कॉलेज पूरा के प्रधानाध्यापक, शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे।परिवहन विभाग की इस अनूठी पहल को गिनीज बुक में दर्ज कराने का प्रयासअयोध्या परिक्षेत्र की आरटीओ प्रशासन व प्रवर्तन ऋतु सिंह ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सोमवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सड़क सुरक्षा को लेकर परिक्षेत्र के पांचों जिलों अयोध्या, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, बाराबंकी व अमेठी में एक साथ सुबह 11 बजे वृहद मानव शृंखला बनाई गई। इसमें करीब एक लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया। बताया कि इस अनूठी पहल को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल कराने का प्रयास है। बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से संदेश दिया गया कि बाइक चलाते समय विद्यार्थी स्टंट न करें। हेडफोन का प्रयोग से बचें। ट्रिपलिंग न करें। वैध ड्राइविंग लाइसेंस होने पर ही वाहन चलाएं। यातायात नियम लिखे हैंडबिल व पॉकेट कैलेंडर वितरित किएसमारोह में मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, आरटीओ समेत अन्य अधिकारियों ने यातायात नियम लिखे कैलेंडर व हैंडबिल का विमोचन किया। एआरटीओ (प्रशासन) आरपी सिंह, प्रवर्तन प्रवीण सिंह, संदीप चौधरी द्वारा सभी विद्यार्थियों व आमजनों को हैंडबिल व पॉकेट डायरी बांटी गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2023, 00:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ayodhya News: मानव शृंखला बना सड़क सुरक्षा का दिया संदेश #SubhashChandraBoseJayanti #SubahSamachar