Ayodhya News: अवध विवि के अनूप ने कुश्ती में जीता कांस्य

अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय के छात्र अनूप कुमार ने महाराष्ट्र के शिवाजी विश्वविद्यालय कोल्हापुर में चल रही अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयीय पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता के ग्रीको रोमन स्पर्धा के 55 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय को पहला कांस्य पदक दिलाया। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल ने उसे बधाई दी। कुलपति ने कहा कि निरंतर कठिन परिश्रम से सफलता आसानी से प्राप्त की जा सकती है। विवि क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. जसवंत सिंह एवं सचिव प्रो. आशीष प्रताप सिंह ने विजेता खिलाड़ी को बधाई देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में कुश्ती पहलवानों से अभी और पदकों की उम्मीद है। विवि के वित्त अधिकारी पूर्णेंद शुक्ला, कुलसचिव उमानाथ, कुलानुशासक प्रो. अजय प्रताप सिंह, साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अभय कुमार सिंह, विवि शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. शैलेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. संग्राम सिंह, महामंत्री डॉ. राना रोहित सिंह समेत अन्य ने खिलाड़ी अनूप के उज्ज्वल भविष्य की की कामना की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Ayodhya News



Ayodhya News: अवध विवि के अनूप ने कुश्ती में जीता कांस्य #AyodhyaNews #SubahSamachar