Noida News: खाता बंद होने की चेतावनी देकर महिला से बीस हजार ठगे
खरखौदा। बिजली बंबा चौकी क्षेत्र की कांशीराम कॉलोनी निवासी महिला को बैंक खाता बंद होने की चेतावनी देकर खाते से बीस हजार निकाल लिए। पीड़ित ने थाने पर तहरीर दी है। पीड़ित पूजा शर्मा ने बताया कि उसका मेरठ की एचडीएफसी बैंक में बचत खाता है। खाते से एयरटेल पे भी जुड़ा है। बताया कि शुक्रवार सुबह फोन पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने चेतावनी दी कि उसका बचत खाता बंद हो गया है। दोबारा चालू कराने के लिए मोबाइल पर भेजे लिंक को देखें। महिला जैसे ही लिंक में गई तो खाते से बीस हजार रुपये निकल गए। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2023, 01:41 IST
Noida News: खाता बंद होने की चेतावनी देकर महिला से बीस हजार ठगे #WomanCheatedTwentyThousandByWarningOfAccountClosure #SubahSamachar