Panchkula News: डेबिट कार्ड बदलकर 60 हजार निकाले

रायपुररानी। एक युवक का डेबिट कार्ड बदलकर उसके खाते से 60 हजार रुपये निकालने का मामला दर्ज किया गया है। घटना की शिकायत पुलिस को दी गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में रायपुररानी निवासी रतनलाल ने बताया कि करीब तीन दिन पहले वह पैसे निकलवाने के लिए सेंट्रल बैंक के एटीएम बूथ पर गया था। वहां खड़े एक युवक ने चकमा देकर उसका डेबिट कार्ड बदल दिया। जब रतनलाल को इस बारे में पता चला तो वह बैंक में एटीएम बंद करवाने के लिए गया। वहां जाने के बाद उसे जानकारी हुई कि खाते से 60 हजार रुपये निकाल लिए गए हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2023, 02:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panchkula News: डेबिट कार्ड बदलकर 60 हजार निकाले #PanckulaCrimeFroud #SubahSamachar