Panchkula News: लोन का झांसा देकर लाखों रुपये हड़पे, कार्यालय को लगाया ताला

कंपनी में काम करने वाली महिला ने मालिक महिला और उसके पति के खिलाफ दर्ज करवाया मामला संवाद न्यूज एजेंसीपंचकूला। बरवाला स्थित एक प्राइवेट कंपनी के मालिक द्वारा लोगों के साथ ठगी करने का मामला सामने आया है। चंडीमंदिर पुलिस ने कंपनी की महिला कर्मचारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, रायपुररानी निवासी अनु शर्मा ने शिकायत में बरवाला स्थित एफडीएलपी निधि लिमिटेड कंपनी की मालिक मीनाक्षी जैन और कालका निवासी विजय कुमार पर कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायत में कहा है कि उन्हें किसी जानकार ने कंपनी के बारे में बताया। इसके बाद वे कंपनी की मालिक से मिलीं। उन्हें बताया गया कि उनकी कंपनी सेविंग खाते खोलने और लोन देने का काम करती है। इसके बाद उनको सारा काम समझाया गया। उसको 12 हजार रुपये प्रति माह वेतन पर रखा गया। शिकायतकर्ता ने तीन से चार माह डाटा एंट्री का काम किया। मार्च में कंपनी की एमडी मीनाक्षी जैन और उनके पति विजय कुमार ने स्टाफ के सभी सदस्यों को बुलाया और कहा कि हमारी कंपनी महिलाओं के लिए लोन की एक स्कीम लेकर आई है। इसमें 10 महिलाओं का एक ग्रुप बनाकर उनके खाते खोलने और प्रत्येक मेंबर से खाता खोलने के 1000 रुपये लेने हैं। उसकी ड्यूटी गांव खेड़ी, रायपुरानी, मंडलाय, गड़ी कोटाहा में लगाई गई थी। उसने लोगों को कंपनी की स्कीम बताकर उनके खाते खोलने शुरू कर दिए। इस प्रकार पैसों को मीनाक्षी जैन को गुगल पे के माध्यम से दे देती थीं। उसको बताया गया कि एक लाख रुपये जो लोन की राशि है, वह मई के अंत तक लोगों के खाते में आनी शुरू हो जाएगी। जब लोगों के खाते में लोन की राशि नहीं आई तो लोगों ने उससे पूछना शुरू कर दिया। शिकायतकर्ता ने मीनाक्षी जैन और विजय कुमार को लोगों के लोन की राशि खाते में डलवाने के बारे में कहा तो वे बहाने बनाने लगे। इसके बाद आरोपी ऑफिस में ताला लगाकर फरार हो गए। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपियों ने लोगों के खाते खुलवाकर लाखों रुपये हड़प लिए हैं। इसके अलावा उसका दो माह का वेतन भी नहीं दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 01:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panchkula News: लोन का झांसा देकर लाखों रुपये हड़पे, कार्यालय को लगाया ताला #PoliceFroudPoliceCase #SubahSamachar